*डीटीएस इण्टर कालेज में निशुल्क हज फार्म भरने की सुविधा।*
==============================
कानपुर 20 अगस्त हज 2025 के सफर में जाने वाले ज़ायरीनों के लिए हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने फार्म भरने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। डी०टी०एस० इण्टर कालेज जाजमऊ में इस वर्ष भी हज जायरीनों के लिए नि:शुल्क फार्म भरने की सुविधा दी जा रही है। हज 2025 के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 09 सितंबर 2024 तय की गयी है। इस बार हज पर जाने वाले जायरीन को जो 65 साल से ज़्यादा उम्र के है उनके साथ कोई साथी का जाना ज़रूरी होगा और साथी की उम्र 60 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। जो ख़्वातीन बिना मेहरम के अकेली हज पर जाना चाहती है उनकी उम्र 45 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए। उसके अलावा जनरल कैटेगरी में सभी वह लोग जो 65 साल से कम उम्र के होंगे वह हज पर जा सकते हैं। इस बार हज कमेटी ऑफ इण्डिया ने कोटा कम कर दिया है अब हज कमेटी का कोटा 70 प्रतिशत और प्राइवेट का कोटा 30 प्रतिशत होगा। उक्त जानकारी हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा नियुक्त हज ट्रेनर मोहम्मद नासिर खान ने दी।