कानपुर
उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गुजैनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 16.5 किलो गांजा बरामद किया गया है। इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम की काफी सराहना की जा रही है।
गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी अपनी टीम के साथ गुजैनी फुट ओवरब्रिज चौकी तात्या टोपे नगर में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान, शक के आधार पर दो लोगों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। दोनों को तुरंत थाने लाकर पूछताछ की गई।पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों अभियुक्त—राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना और शिवकांत उर्फ शिवा, दोनों बाराबंकी के निवासी हैं और उड़ीसा से कई बार जेल जा चुके हैं। उन्होंने गांजा तस्करी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वे कानपुर में रहकर इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे।पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये तस्कर अक्सर अपनी गतिविधियों का स्थान बदलते रहते थे ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। वे अलग-अलग राज्यों में जाकर गांजा तस्करी करते थे, लेकिन इस बार कानपुर पुलिस को चकमा देने में नाकाम रहे। पुलिस ने उनके पास से दो बैग भी बरामद किए हैं।इस कार्रवाई में गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी के साथ उप निरीक्षक सैय्यद जुबैर शरीफ, संदीप सिंह, विक्रांत सिंह, यूटी विकास, और कांस्टेबल अरुण कुमार शामिल थे। उनकी इस सराहनीय कार्रवाई की विभाग में प्रशंसा हो रही है