वंचित समाज ने मा0 सुप्रीम कोर्ट के सुछाव को लागू करने के लिये ज्ञापन दिया
कानपुर, वंचित समाज व भावाधस के लोगो ने मा0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा 01 अगस्त 2024 को दिये गये सुझाव sc/st के आरक्षण मे वर्गीकरण करके वंचित समाज को लाभ दिये जाने के सम्बन्ध मे मुख्यमंत्री उ0प्र0 व प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर को देकर मॉग की जल्द से जल्द इसका लाभ वंचित समाज को दिया जाये जिससे वह भी सामाज की मुखधारा से जुड़ सके!भीम क्रान्ति मंच के चमन खन्ना ने बताया कि मा0 सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक सुछाव का हम समर्थन करते है क्योकि आरक्षण का मूल उद्देश यही है कि आखरी पायदान मे खड़े व्यक्ति को इससे लाभ मिले। वर्तमान मे जो भी जाति को लाभ नही मिल पा रहा उन सभी को इससे लाभ मिलेगा और ये पहली बार नही हो रही है, पंजाब, हरियाणा, बिहार, दक्षिण भारत के राज्यो मे वर्गीकरण कर लाभ दिया जा रहा है जिससे वहॉ के वंचित समाज, सामाज की मुख्यधारा से जुड रहे है
ज्ञापन देने वाले:- राजू बाल्मीकन, अश्वनी वाल्मीकि, जय प्रकाश, सुनील बाल्मीकि, पंचम लाल,निलेश भारतीय, प्रदीप बाल्मीकि, अमित बौद्ध, गोविंद भाई जी, राजेश राजवंशी, चौधरी प्रमोद वाल्मीकि, सुनील बाल्मीकि(सोनू), सहाराम वाल्मीकि, अजय भारती, राम प्रकाश भारती, नरेश पाल, निहाल चन्द्र बाल्मीकि, महेश पंथ, सुनील कुमार, श्रीकान्त पाल, देवी प्रसाद निषाद आदि।