कानपुर
कोलकाता बलात्कार और हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कानपुर मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स आज भी हड़ताल पर है, अस्पताल परिसर में व्यापक सुरक्षा के इंतेज़ाम की मांग
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार सातवें दिन हड़ताल पर है । रेजिडेंट डॉक्टर्स कोलकाता में हुई रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ घाटी ह्रदयविदारक घटना के चलते अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर है ।
डॉक्टर्स का कहना है कि हम डॉक्टर्स 36 घंटे से अधिक लगातार ड्यूटी देते है लेकिन अस्पताल परिसर में हमारी सुरक्षा का कोई भी व्यापक इंतजाम नही है जिसके कारण हम सब खतरे में है । रेजिडेंट डॉक्टर्स ने नुक्कड़ नाटक के जरिये कोलकाता की निर्भया जैसी घटना का मंचन कर लोगों को बताया कि एक महिला डॉक्टर को किन परिस्थितियों में काम करना पड़ता है और किस तरह से वह समाज के बीच रहते हुए भी असुरक्षित महसूस करती है ।