विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस अधिवक्ताओं ने मनाया
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित कर वकीलों ने मनाया विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर कानपुर कचहरी में सर्व प्रथम वरिष्ठ अधिवक्ताओं अवनीश शुक्ला अफसर हुसैन प्रमोद श्रीवास्तव घनश्याम सोनकर शैलेश त्रिवेदी त्रिलोकी नाथ सोनकर को राहुल गुप्ता संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन और संजीव कपूर इंद्रेश मिश्रा ने माला पहनाकर सम्मानित किया ।
सम्मान समारोह में बोलते हुए अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने कहा कि विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर हम अपने वरिष्ठों का सम्मान कर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है वरिष्ठ अधिवक्ता हमारी पूंजी है उनके दिखाएं रास्ते पर चलकर हम नित नहीं ऊंचाइयों को छू सकते हैं और अधिवक्ता वृत्ति में उनके गुरु मंत्रों से ही नामचीन अधिवक्ता बन नाम रोशन कर सकते है।स्वागतोपरान्त वरिष्ठ अधिवक्ता अफसर हुसैन ने सम्मान कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा कि हम युवा अधिवक्ताओं द्वारा किए गए सम्मान से अभिभूत हैं युवा अधिवक्ता भारतीय संस्कृति को जिंदा करें है जिसके लिए हम उनकी प्रशंशा करते है आज के युवा कल के भविष्य है हम युवा अधिवक्ताओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।कार्यक्रम में पं रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन पूजा गुप्ता आयुष शुक्ला संजीव कपूर आकाश तिवारी कमलेश गौतम ओ पी दुबे अंकुर गोयल के के यादव आदि रहे।