दिनांक 21 अगस्त 2024

*आरक्षण के मुद्दे को लेकर सपा महानगर ने शांति पूर्ण तरीके से अपील करके मार्केट को घूम-घूम कर बंद कराया*

*थोक सब्जी उत्पादकों द्वारा 2:00 बजे तक व्यापक बंद कर आरक्षण का एक नया कानून बनाने की मांग*

*ग्रामीणों से दूध उत्पादकों ने बंद कर पूर्व आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए भारत बंद का समर्थन*
*हाजी फजल महमूद*

कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आरक्षण मुद्दे को लेकर भारत बंद आवाहन को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में नवीन मार्केट परेड चमनगंज प्रेम नगर बादशाहीनाका गोविंद नगर अस्पताल रोड लाल कुर्ती शारदा नगर गीता नगर पनकी दबौली गुजैनी यशोदा नगर आदि क्षेत्रों में शांति पूर्ण अपील से मार्केट में घूम-घूम कर बंद कराया जिसे थोक सब्जी उत्पादकों ने भी अपना व्यापार बंद कर आरक्षण मुद्दे को व्यापार समर्थन देकर कारोबार बंद रखा

उक्त भारत बंद आवाहन पर कारोबारियों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि आरक्षण पर भाजपा की नीयत साफ नहीं है संविधान में संशोधन करके संविधान की नौवी सूची में संरक्षित कर हक को संरक्षित कर किया जाए

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पूर्व आरक्षण व्यवस्था को बहाल करने के लिए दूध उत्पादकों द्वारा भारत बंद के समर्थन में अपनी आपूर्ति रोककर विरोध दर्ज कराया

भारत बंद समर्थन मे संबोधन मे राष्ट्रीय सचिव रामगोपाल पुरी जी,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल, आंनद शुक्ला,परमवीर सिंह गम्भीर, महेन्द्र सिह बडे ठाकुर, रजत मिश्रा, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा, दीप शिखा सिंह,मो सारिया,एहसास बॉबी,अर्पित त्रिवेदी, दीपक खोटे, अरमान खान, नवीन जय, सुलेखा यादव, पूजा यादव, सिंपल सिंह, दीप्ती सिंह, अनीता वर्मा, सगीता सिंह, इशरत इराकी,राजेंद्र जयसवाल, रामू वर्मा, अजय श्रीवास्तव,सलाम इदरीसी, नीरज गुप्ता, आसिफ सिद्दीकी, मोनू पाल, रजत सिंह, सलमान शेख मंसूरी,प्रशांत सेंगर,मोहन कुरील, दीपू बाजपेई,सोनू ठाकुर, जय यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *