कानपुर- पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त पूर्वी कार्यालय पर पूर्व में हुयी घटनाओं का जल्द अनावरण हेतु मीटिंग की गई जिसमें मामलों की प्रगति की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिये गए
* सभी संबंधित जाँच अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे घटनाओं के अनावरण के लिए तेज़ी से काम करें और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
* क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सीसीटीवी फ़ुटेज की गहनता से जाँच की जाए और आवश्यकता अनुसार नए सुरागों को ढूँढा जाए।
* अपराधी किस्म/सांप्रदायिक तत्वों/माफिया लोगों के घर–घर जाकर भौतिक सत्यापन करेगे ।
• आपराधिक प्रवृति के लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये ।
* इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य घटना की जांच में तेजी लाना, सभी पहलुओं पर विचार करना, और संभावित सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई को सुनिश्चित करना।
* मीटिंग में सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी , प्रभारी निरीक्षक चकेरी , प्रभारी निरीक्षक महाराजपुर मौजूद रहे ।