कानपुर
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन
कानपुर: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते फैली हिंसा में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ कानपुर में जोरदार प्रदर्शन हुआ। आज शहर के सरसैया घाट पर हिंदूवादी संगठनों, विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों का यह मार्च सरसैया घाट से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी मांग की कि 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को रद्द कर दिया जाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, और सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाने चाहिए। इस मुद्दे को लेकर शहर में काफी गुस्सा और नाराजगी देखी जा रही है।