कानपुर

 

कोलकाता रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई निर्मम घटना के विरोध में आज कानपुर के अधिवक्ता लामबद्ध हुए, जुलूस निकाल कर बीएनइस के तहत सख्त सजा की करी मांग

 

कानपुर कचहरी से सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता आज शताब्दी गेट से होते हुए फूलबाग गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च करते हुए गए और गांधी प्रतिमा पर मौन प्रदर्शन कर कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई हिर्दयविदारक घटना का विरोध दर्ज कराया । सैकड़ों की संख्या में अधिवकताओं ने हाथ मे लाल पट्टी बांध कर पैदल मार्च निकाला और सरकार से मांग करी है कि इस प्रकार के जघन्य अपराधों में त्वरित और सख्त फैसले लेते हुए न्याय को पुख्ता किया जाना चाहिए ।

पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि देश मे इस प्रकार की जघन्य घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनो को मिल कर कानून में सख्त प्राविधान लाते हुए आम जन मानस में जनता सर्वोपरि का संदेश देना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *