आज दिनांक-22.08.2024 को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री दिनेश त्रिपाठी महोदय द्वारा प्रमिला सभागार मोती-झील स्वरूपनगर, कानपुर नगर में सेन्ट्रल जोन के समस्त चौकी प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री महेश कुमार व सेन्ट्रल जोन के सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज, सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूपनगर मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान समस्त चौकी प्रभारियों को निम्न बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये-
दिनाँक 23 अगस्त से 2 फेज में (प्रथम फेज 23,24,25 अगस्त में व दूसरा फेज 30,31 अगस्त को) सम्पन्न होने वाली आरक्षी पुलिस भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो, शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।
महिला सम्बन्धी अपराधों व ITSSO पोर्टल में लम्बित विवेचनोओं का तथ्यों, साक्ष्यों एवं गुण-दोष के आधार पर जल्द से जल्द विधिक निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपराधी किस्म / सांप्रदायिक तत्वों/माफियाओं के घर–घर जाकर भौतिक सत्यापन करने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने तथा नये माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आगामी त्यौहार चेहल्लुम ,जन्माष्टमी, झुले-लाल जयंती के सम्बन्ध में आयोजको से वार्ता कर ली जाये व जुलूस के मार्ग का भ्रमण किया जाये।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जो चौराहे , तिराहे आदि पर कैमरा नहीं लगा है। उसके सम्बन्ध में कार्यवाही की जाये।
शासन स्तर, श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ महोदय, पुलिस मुख्यालय, श्रीमान् पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार महोदय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियान ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन सुदर्शन, IGRS आदि में अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु बताया गया।