कानपुर
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव तालाब में मिला
साढ़ थाना क्षेत्र के छांजा गांव में एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ मिला है। शव को तालाब में देख ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और युवक के परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई।