श्री झूलेलाल महोत्सव में देश भक्ति गानों पर भक्त रो पड़े

 

दिव्या ज्योति दर्शन और भंडारे में उमणा आस्था का जन सैलाब

 

श्री अखण्ड पाठ साहिब का भोग प्रातः काल पड़ा, श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति हुई आरती के बाद विशाल भंडारे में हजारों की भीड़ ने भंडारा चखा पूज्य श्री बहराना साहिब की पूजा साय 5 बजे प्रारम्भ हुई दूर दराज क्षेत्रों से आए सैकड़ो भक्तो ने दिव्य ज्योति के दर्शन, किया,आकर्षक झांकियां, रंगा रंग कार्यक्रम तथा बच्चो द्वारा सिन्धी नाटक, नृत्य प्रस्तुत किए गए। देश भक्ति के गानों पर लोग रो पड़े तथा बच्चो ने विभाजन की विभीषिका पर नाटक प्रस्तुत किया लोगो अपने आसू रुक नही पाए। लखनऊ से पधारे संत साई मोहनलाल जी व डबरा(मध्य प्रदेश) परम् पूज्य गुरुदेव संत साई श्री श्री चंद्र जी के भक्तो ने दर्शन किए। सभी भक्त लोग पूज्य बहराना साहिब की पूजा में शामिल हुए। लोग ने ढोकला नृत्य किया। रात्रि सभी भक्तगण पांडु नदी पर बहराणा विसर्जन करने गए। अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी ने संतो का स्वागत किया।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले

श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) , अनिल डबरानी,सुरेश कटारिया, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश डबरानी पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनानी,मनोज तलरेजा, बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी , नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया, सुरेश धमेजा, , सुनील अलवानी , पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज, अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी , हेमा शर्मा , सोनिया ओचानी,पूनम चुग, शीतल गेरा, प्रियंका आहूजा, ज्योति गेरा आदि सैकड़ो भक्तजन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *