महापौर प्रमिला पांडेय ने गुजैनी वाटर वर्क्स का काम जन्माष्टमी से पूर्व मरम्मत का काम पूरा करने का निर्देश दिया है।.महापौर ने कहा कि सोमवार को जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए हर कीमत पर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाए।जिससे लोगों को त्योहार में किसी तरह की दिक्कत न हो।दरअसल जलकल की मुख्य पाइप लाइन की मरम्मत के चलते गुजैनी वाटर वर्क्स को 23 अगस्त की सुबह से 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है ।.यहां पर 3 लीकेज जमीन के 30 फीट नीचे पाए गए हैं।जिसके कारण दक्षिण की करीब 2 लाख से ज्यादा आबादी के सामने पेयजल का संकट खड़ा हो गया है।शनिवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने जीएम जलकल आनंद कुमार त्रिपाठी को कार्यालय में तलब किया और उनसे जनता को हो रही दिक्कत का हवाला देते हुए हर हाल में 3 दिन के अंदर मरम्मत का काम पूरा करने का आदेश दिया ।महापौर ने कहा कि जन्माष्टमी के पर्व को देखते हुए मरम्मत के लिए जितने भी कर्मचारी लगाने की आवश्यकता हो लगाया जाए और दिन -रात काम करके लीकेज को दुरस्त किया जाए।.बताते चले कि गुजैनी वाटर वर्क्स से रोजाना करीब 24 एमएलडी पानी की आपूर्ति उस्मानपुर सहित 6 जोनल पंपिग स्टेशनों के माध्यम से दक्षिण क्षेत्र के कई इलाकों में होती है।जिसमें बर्रा बाइपास के किनारे सर्विस रोड न्यू एलआईजी स्थित गुरूकृपा एल्मुनियम एंड ग्लास हाउस के पास लीकेज है।.जिसे दुरूस्त करने के लिए महापौर ने युद्ध स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
2024-08-26