कानपुर ब्रेकिंग
मरी कंपनी पुल पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी।सूचना पाकर थाना छावनी पुलिस मौके पर पहुची।छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने तुरंत अपने वाहन से घायल युवक को केपीएम हॉस्पिटल पहुंचाया।घायल युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड का निवासी है।छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने युवक के परिजनों को बुला कर उसे सुपुर्द कर दिया।छावनी पुलिस के इस कार्य की सराहना युवक के परिजन, अस्पताल कर्मी व क्षेत्रीय लोग खुले दिल से कर रहे हैं।घटना स्थल से लेकर अस्पताल तक छावनी थानाध्यक्ष कमलेश राय, उप निरीक्षक चंद्रमणि तिवारी, कांस्टेबल सौरभ चौधरी, ज्ञानेंद्र व विवेक उपस्थित रहे।