कृष्ण जन्माष्टमी द्वितीय दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया
कानपुर ,जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर पूरा शहर जगमगा उठा गली मोहल्ले मंदिरों को रंग बिरंगी लाईटो सजाया गया भगवान कृष्ण की लीलाएं चल रही थी जगह-जगह कार्यक्रमों की प्रस्तुति लोगों की भीड़ उमड पड़ी जेके मंदिर के अंदर प्रभु की प्रतिमाओं को खूबसूरती सजाया गया घर-घर जन्मे नंदलाला खुशियों से झूमे श्रद्धालु इसी संदर्भ में जेके मंदिर प्रांगण में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन फूलों से सजे राधा कृष्ण मनमोहन छवि पेश कर रहे थे डॉक्टर ए.सी पांडे द्वारा बांसुरी वादन साथ में डॉ राजकुमार त्रिपाठी अंतरराष्ट्रीय तबला वादक जुगलबंदी प्रस्तुति,डॉ विजयलक्ष्मी मिश्रा रेडियो आर्टिस्ट द्वारा भजन प्रस्तुति, बरसाना ग्रुप द्वारा बधाई ( कल्पना चौहान) अनामिका एवं शोभित त्रिपाठी द्वारा डांस की प्रस्तुति ईशान एवं आरोही द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति एवं युग पांडे द्वारा कृष्ण लीला,बधाई नृत्य डॉ राखी बाजपेई डॉ प्रियंका सिंह, कुमुद निधि दुबे द्वारा प्रस्तुत अंत में पुरस्कार वितरण किए गए!