कानपुर
राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल
कानपुर, सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती स्थित दीपू चौहान ढाबा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ट्रक और लोडर की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में लोडर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मैथा क्षेत्र के बसेही गांव निवासी के रूप में की गई है। हादसे के बाद थाना प्रभारी सचेंडी पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। पुलिस द्वारा की गई तत्परता और कार्यवाही की सराहना की जा रही है।
दूसरी ओर, कानपुर के नेशनल हाईवे पर एक और घटना में एक युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को हाईवे पर तड़पता देख वहां से गुजर रहे पीआरबी पुलिस कर्मियों ने तत्काल सरकारी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुँचाया। अस्पताल पहुँचाने के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई के चलते नेशनल हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों ने पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।