कानपुर 28 अगस्त

भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के पदाधिकारी एवं नवनियुक्त सदस्यता अभियान की क्षेत्रीय टोली के साथ संपन्न बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने कहा कि 31 अगस्त को सभी 17 जिलों के 20845 बूथों पर सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशालाएं आयोजित होगी ।

जिसमें बूथ समिति के साथ-साथ बूथ का सदस्यता प्रमुख एवं बूथ पर निवास करने वाले सभी वरिष्ठ पदाधिकारी गण भाग लेंगे ।

मंडल स्तर का पदाधिकारी बूथ की कार्यशालाओं को संबोधित करेगा ।

श्री पाल ने कहा कि 2 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराएंगे 3 सितंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश भूपेंद्र चौधरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदस्यता ग्रहण करेंगे इसी प्रकार 5 सितंबर को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष सदस्यता ग्रहण करेंगे तदुपरांत भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करेगा जो 25 सितंबर तक पहले चरण के रूप में चलेगा ।

श्री प्रकाश पाल ने क्षेत्रीय महामंत्री *राम किशोर साहू* को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का सदस्यता संयोजक नियुक्त किया है वही उनके साथ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष *अनिल यादव* व राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के क्षेत्रीय संयोजक *अनिल दिक्षित* सह संयोजक के रूप में काम देखेंगे ।

बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी पवन प्रताप सिंह हर्ष द्विवेदी राजन सक्सेना सहित क्षेत्रीय मॉनिटरिंग टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *