*प्रथम पाली परीक्षा-थाना किदवई नगर*
आज दिनांक 31.08.24 को प्रथम पाली में *डॉ. चिरंजीलाल इ0का0* किदवई नगर में रमाकान्त पुत्र शिवतान सिंह निवासी आगरा की जगह पर उसका चचेरा भाई *सोनू सिंह पुत्र बनवारी लाल* निवासी आगरा परीक्षा देने के लिए रमाकान्त के नाम का *कूटरचित आधार कार्ड लेके आया था।* कार्ड नं और बायोमेट्रिक के मिसमैच होने से पकड़ा गया। इस सम्बन्ध में थाना किदवई नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।