कानपुर
एंकर:—फर्रुखाबाद में दलित किशोरियों के साथ हुई मार्मिक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हर तरफ उस वारदात की चर्चा होने के साथ ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. कानपुर में भारत रक्षा जन सुरक्षा मंच के लोगों द्वारा राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में दिया गया।
वीओ:–ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बिना उचित जांच पड़ताल के ही जल्दबाजी में दोनो किशोरियों का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक के साथ हुई वारदात का जिक्र करते हुए बताया गया की उसकी हत्या सवर्णों द्वारा की गई.ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की उक्त मामले की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराकर जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाय।