*2 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदस्य बन कर करेंगे सदस्यता अभियान का शुभारंभ*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी बनाएंगे सदस्य*
भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 20845 बूथों पर 2 सितंबर से प्रारंभ हो रही भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशालाएं आयोजित हुई ।
जिसमे सांसद विधायक महापौर जिला पंचायत अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख पूर्व विधायक प्रदेश पदाधिकारी क्षेत्र पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारियों ने अपनी सहभागिता करते हुए हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया ।
कानपुर महानगर के सीसामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 133 एवं बूथ संख्या 134 पर संपन्न कार्यशालाओं को संबोधित करते हुए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के अध्यक्ष प्रकाश पाल सांसद रमेश अवस्थी ने कहा की 2 सितंबर को राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भाजपा का सदस्य बना कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे उसके बाद बीजेपी के सभी बूथों पर रहने वाले बीजेपी पदाधिकारी सदस्य बनेंगे ।
4 सितंबर को सभी सदस्य बन चुके पदाधिकारी जनप्रतिनिधि आम जनमानस को सदस्य बनाएंगे ।
उक्त जानकारी भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।