*कानपुर*
*चन्दौली जिले में दिव्यांगों का पुलिस उत्पीड़न के विरोध में धरना*
*दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा*
*एंकर:–कानपुर चन्दौली जिले में दिव्यांगों का पुलिस उत्पीड़न के विरोध में धरना देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि गयी…मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन थाना प्रभारी काकादेव मनोज सिंह भदौरिया को सौंपा गया*।
*वीओ:–ज्ञात हो कि चन्दौली जिले में दिव्यांगजन ट्राईसाईकिल ,पेंशन आदि मांगो को लेकर धरना दे रहे थे जनपद के अधिकारियों ने दिव्यांगजन की मांगो को सुनने व पुरा करने की बजाय पुलिस के बल पर दिव्यांगजन का उत्पीड़न किया राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने घटना की निन्दा करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है..वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि मामला गम्भीर प्रवृत्ति का है..अफसर बेलगाम हो गये है..समस्या का समाधान करने की बजाय दिव्यांगजन का उत्पीडन इसी तरह होता रहा तो इसे कतई बरदास्त नहीं किया जायेग*।