कानपुर ब्रेकिंग
पनकी पुलिस की 25000 इनामिया शातिर बदमाश से हुई मुठभेड़।
पुलिस की आँख में धूल झोंककर लंबे समय से फरार चल रहा था शातिर अपराधी अनमोल सिंह।
थाना पनकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह को मुखबिर से मिली थी वांछित अपराधी की पनकी में होने की सूचना।
अपराधी अनमोल सिंह पर थाना पनकी समेत कई थानों में दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे।
शातिर बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर की फायरिंग।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी अनमोल सिंह के पैर में लगी गोली।
पनकी थाना क्षेत्र कपली पानी टंकी के पास का मामला।