कानपुर
27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होना है। ग्रीनपार्क में अभी भी तैयारियां अधूरी हैं। सी-बालकनी और सी स्टॉल की दर्शक क्षमता पर अभी भी संशय बरकरार है।
ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए अब मात्र 25 दिन शेष रह गए हैं। इसके बावजूद स्टेडियम में तैयारियां अधूरी पड़ी है यहां न्यू प्लेयर्स पवेलियन की हालात अभी भी खराब है । सी-बालकनी और सी स्टॉल की दर्शक क्षमता पर संशय बरकरार है । यह तब है जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जल्द से जल्द यहां सभी तैयारियों को पूरा करने की हिदायत दी थी।
सितंबर के दूसरे सप्ताह में बीसीसीआई की टीम ग्रीनपार्क का निरीक्षण करने आएगी । ऐसे में अब यूपीसीए और खेल विभाग के आगे इससे पहले तैयारियों को अंतिम रूप देने की चुनौती है । ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच प्रस्तावित हैं। इसके बाद भी स्टेडियम के वीआईपी पवेलियन, ई-पब्लिक, डी चेयर्स, पवेलियन एंड में अधिकतर सीटें सही नहीं की गई हैं। वीआईपी पवेलियन के वीआईपी बॉक्स, पवेलियन एंड के वीआईपी बॉक्स आदि की भी स्थिति ठीक नहीं हैं।
इसका बड़ा कारण यह है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकतर अधिकारी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहीं यूपीटी-20 क्रिकेट लीग में व्यस्त हैं। इससे अभी तक स्टेडियम में दर्शक क्षमता तय नहीं तय हो पाई है। उधर, बीसीसीआई की टीम सितंबर के दूसरे सप्ताह में मैच की तैयारियों का जायजा लेने स्टेडियम आएगी।