कानपुर
परेड ग्राउंड के बाहर फुटपाथ 6मीटर का सड़क 7 मीटर की, महापौर की गाड़ी का एक्सीडेंट होते बचा
सरकारी विभागों में आपसी सामंजस्य की कमी के चलते दुकानदार हो या आम जनता कोई भी इसके दुष्प्रभाव से अछूता नही है, आज कानपुर की महापौर भी इसके चपेट में आते आते बचीं ।
मामला कुछ ऐसा है कि महापौर अपने गुरु सोमनाथ त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धासुमन अर्पित करने बड़ा चौराहा गयी थी वहां से लौटते समय परेड ग्राउंड के बाहर अचानक उनकी गाड़ी जाम में फंस गई । महापौर ने गाड़ी किनारे रुकवा कर मामला जानने का प्रयास किया तो पता लगा कि परेड ग्राउंड के बाहर 6 मीटर का फुटपाथ बन रहा है जिसके बाद 7 मीटर की सड़क है लेकिन फुटपाथ के बाद इंटरलॉकिंग इस तरह से करी गयी है कि दुकान में आने वाले ग्राहक अपने वाहन सड़क किनारे ही लगाए हुए थे । जिससे जाम की स्थिति बनी हुई थी । महापौर की गाड़ी भी आज इसी जाम में लड़ते हुए बची ।
महापौर प्रमिला पांडेय ने फौरन सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया और उन्हें फुटपाथ और सड़क दोनो का बराबर से निरीक्षण कर दोबारा काम करने का निर्देश दिया है । साथ ही उन्होंने कहा है कि मेट्रो का भी काम चल रहा है जिसके चलते सभी विभाज अपना काम सही से नही कर पा रहे है । जल्द ही सभी विभागों की एक मीटिंग बुला कर इस समस्या को हल किया जाएगा ।