संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने राशीकृत धनराशि में गलत कटौती के खिलाफ उठायी आवाज, कटौती 15 से 10 प्रतिशत करने को लेकर दिया ज्ञापन
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति ने आज जिलाधिकारी कार्यालय कानपुर में राशीकृत धनराशि में राज्य सरकार के द्वारा गलत कटौती करने के खिलाफ आवाज बुलंद की, संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति से जुड़े सभी 17 संगठनों के पदादिकरियों ने आज अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नाम ज्ञापन दिया ।
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति के मंडल संयोजक इंजीनियर ए इन द्विवेदी ने बताया कि राष्ट्रीयकृत कटौती वर्तमान में 15 प्रतिशत हो रही है जो कि गलत है हरियाणा और पंजाब में यही कटौती 10 प्रतिशत है जिसके आधार पर हम मांग करते है कि उत्तर प्रदेश में भी इसे 10 प्रतिशत किया जाए । आज समिति के साथ ज्ञापन देने में 17 अन्य संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनमे सेवानिवृत जिला जज आर एस पांडेय, अपर जिलाधिकारी सेवानिवृत के बी अग्रवाल, अनिल मिश्रा, रमेश चंद्र गुप्ता, आर एस यादव आदि मौजूद रहे ।