विषय – *मेडिकल कालेज में चिकित्सकों की नियुक्तिया एवं उपकारणों के आभाव मे प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर का किया घेराव* l
महोदय,
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य का मेडिकल कालेज की समस्याओ को लेकर किया घेराव l
घेराव करते समय करते कहा गया कि अति पिछड़ा क्षेत्र बुन्देलखण्ड के लोगों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता है इसलिये लोग सरकारी व्यवस्थाओं पर निर्भर होकर अपनी बीमारी का इलाज कराने को बाध्य होते रहते हैं। बुन्देलखण्ड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, ना तो मेडिकल कालेजों एवं जिला व अन्य छोटे अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक हैं न पर्याप्त स्टाफ और उपकरण। ऐसी दशा में जो थोड़ा समर्थवान है वे लखनऊ एवं दिल्ली जाकर इलाज करा लेते हैं पर जो समर्थ नहीं होते हैं उनकी जीवन लीला इलाज के अभाव में समाप्त हो जाती है।
इलाज कराने में लोगों का सोना व सम्पत्ति आदि बिक जाती है फिर भी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की कमी के कारण उनका जीवन संकट में पड़ा रहता है।
अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनप्रतिनिधियों को सम्पत्ति बनाने एवं अवैध खनन से ही समय नहीं मिलता है तो वे कैसे देखेंगे कि बुन्देलखण्ड के लोगों की चिकित्सको, स्टाफ एवं उपकरणों के अभाव में मृत्यु क्यों हो रही है ? कृपया बताने की कृपा करें कि रिक्त पद एवं बांछित उपकरण बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समस्त मेडिकल कालेजों एवं सरकारी अस्पतालों में समयबद्ध क्यों नहीं किये गये।
डॉ नरेंद्र सेंगर ने बताया कि चिकित्सकों, मेडिकल, पैरामेडिकल, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तिया प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है, यह नियुक्तिया दो तीन माह में हो जाएंगी अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सी टी स्कैन, एम आर आई सहित अनेक उपकरणों की धनराशि स्वीकृति हो गयी है शीध्र ही मेडिकल कालेज में लग जाएगी l
पर्चे बनबाने में जो परेशानी हो रही है उसे अतिरिक्त खिड़की खोल कर समस्या का निदान यथाशीध्र कर दिया जायेगा l यह भी शुनिश्चित किया जायेगा कि आने वाले वाहनों कि पर्ची एक ही जगह से एक ही बार कटेगीlकालेज छात्रावासाओं के पुनः निर्माण के टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी हैं आउटसोर्स नियुक्तियों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी समय पर बेतन का भुगतान होगा l
घेराव करने वालों में रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, हनीफ खान, रामजी सिंह पारीछा, अनिल कश्यप, उत्कर्ष साहू, प्रदीप झा, नरेश वर्मा गोलू ठाकुर, राजेश सिंह पारीछा कुंवर बहादुर आदिम,प्रभु दयाल कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे l
भानु सहाय अध्यक्ष
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा