ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे क्राइम से बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी का ज्ञान होना आवश्यक
कानपुर, सीएसजेएम विश्वविद्यालय के एल 1 सभागार में ” AI एवम् साइबर सिक्योरिटी इश्यूज एंड चैलेंजिस” विषय पर सी एस जे एम विश्वविद्यालय कमिश्नरेट कानपुर तथा भारतीय विचारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया ।इसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में इथिकल हैकर संजय मिश्रा (सीईओ और डायरेक्टर और डायरेक्टररिवील एफर्म टेस्टिफाई प्राइवेट लिमिटेड)नई दिल्ली ,विशेष वक्ता के रूप में तथा डॉक्टर विपिन मिश्र एडिशनल सीपी), कानपुर मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए ।डॉ विपिन मिश्रा ने बताया कि “ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे क्राइम से बचने के लिए साइबर सिक्योरिटी का ज्ञान होना आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी तथा उससे कैसे बचें यह भी बताया। भाषण में भारतीय विचारक परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा – कि साइबर सुरक्षा की जानकारी भोजन पानी से भी ज्यादा जरूरी है।अतिथियों का स्वागत करते हुए कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा”प्रधानमंत्री का डिजिटल इंडिया का जो सपना है उसके लिए हमें साइबर सिक्योरिटी की शिक्षा की उतनी ही जरूरत है जितनी हमें नैतिक शिक्षा की जरूरत है। हमारा यह व्याख्यान तीन दिन का है परंतु मैं यह मानता हूं कि हमारा यह व्याख्यान 365 दिन होना चाहिए ।कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर जया मिश्रा , प्रोफेसर राबिंस पोरवाल तथा डॉ रचना सिंह ने एवम् संचालन प्रोफेसर इंद्राणी दुबे ने किया । धन्यवाद ज्ञापन आई टी एस संरक्षक बलराम नरूला ने किया ।आई आई टी प्रोफेसर अर्नब भट्टाचार्य आई टी एस से महेंद्र बहादुर तथा कानपुर नगर और देहात के विभिन्न महाविद्यालयों से शिक्षक तथा छात्र उपस्थित हुए ।