विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी रवि गुप्ता ने सीसामऊ सीट पर ठोकी दावेदारी, जनता से मांगा समर्थन

 

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। वर्तमान सरकार में काबिज बीजेपी और विपक्षी दल अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। कानपुर की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली सीसामऊ विधानसभा में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके दिवंगत पिता हाजी मुस्ताक सोलंकी का लंबे समय से कब्जा रहा है।

 

इस बार सीसामऊ विधानसभा सीट से कानपुर के कारोबारी और अधिवक्ता रवि गुप्ता ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से टिकट प्राप्त कर अपनी दावेदारी घोषित कर दी है। बसपा की मुखिया मायावती से आशीर्वाद लेकर रवि गुप्ता चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। बसपा प्रत्याशी रवि गुप्ता ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने उन पर विश्वास जताया है और वे इस भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

 

रवि गुप्ता ने कहा कि वे सीसामऊ विधानसभा के घर-घर जाकर बसपा का एजेंडा और नीतियों के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में मायावती सरकार ने प्रदेश में सुशासन स्थापित किया था, जो आज भी चर्चा का विषय है। गुप्ता का आरोप है कि सीसामऊ की जनता को आजादी के बाद से विभिन्न पार्टियों ने केवल छलने का काम किया है। यहां की सड़कों, नालियों और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपेक्षा की गई है। व्यापारियों को चुनाव के समय लुभावने वादे करके उनके वोट तो ले लिए जाते हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता।

 

रवि गुप्ता ने अपील की कि सीसामऊ की जनता इस उपचुनाव में उन्हें सेवा का मौका दे ताकि वे आम जनता की समस्याओं का निराकरण कर सकें और क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद भी वे जनता के बीच रहकर उनके मुद्दों को सुलझाने का कार्य करेंगे। रवि गुप्ता ने कहा कि बसपा की नीतियां ‘सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय’ पर आधारित हैं और प्रदेश का विकास इन्हीं नीतियों के तहत संभव है।

 

सीसामऊ विधानसभा के इस उपचुनाव में रवि गुप्ता की एंट्री ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। अब देखना होगा कि जनता उन्हें कितना समर्थन देती है।फिलहाल बसपा प्रत्याशी रवि गुप्ता ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है।और कानपुर की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली सीसामऊ विधान सभा में आम जनता से सहयोग की अपील की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *