**दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: पीड़ित ने कानपुर पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में लगाई गुहार**
कानपुर: कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के जनसुनवाई केंद्र में एक पीड़ित ने भारतीय दलित पैंथर के बैनर तले दबंगों के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पुलिस आयुक्त मुख्यालय में तैनात एडीसीपी मनोज कुमार ने शिकायत पत्र लेकर जांच करने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भारतीय दलित पैंथर के बैनर तले दो अलग-अलग मामलों में पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में शिकायतें दर्ज कराई गईं। पहला मामला चंदौली जनपद का है, जहां बाल्मीकि समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की गईं। दूसरा मामला पीड़ित राजू तिवारी का है, जो एलडब्ल्यू ब्लॉक, केशव नगर का निवासी है और गोवर्धन पुरवा में कार का गैराज चलाता है।
पीड़ित राजू तिवारी का जगदीश अवस्थी से किरायेदारी को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है। आरोप है कि जगदीश अवस्थी के मित्र शिरोमणि शुक्ला, जिन पर दस से अधिक आपराधिक मामले विचाराधीन हैं, तिवारी के गैराज पर कब्जा करने की नीयत से मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं।
राजू तिवारी ने बताया कि 25 अगस्त को जब वह अपने गैराज जा रहे थे, तब गौशाला हमीरपुर रोड स्थित सीएनजी पंप के पास शिरोमणि शुक्ला, श्यामजी अवस्थी और मोंटू बाजपेई कार (UP GH 1083) में आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने तिवारी को गैराज और मकान खाली करने का दबाव बनाते हुए असलहा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पांच लाख रुपये की मांग की, जिससे तिवारी भयभीत हो गए।
तिवारी ने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई केंद्र में न्याय की गुहार लगाई है। एडीसीपी मनोज कुमार ने शिकायत पत्र लेकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। तिवारी का कहना है कि आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं और यदि उनके या उनके परिवार को कोई भी जान-माल का खतरा होता है, तो इसके लिए आरोपी ही जिम्मेदार होंगे।