कानपुर
वर्चस्व को लेकर काजीखेड़ा में दबंगों ने एक युवक पर फायर झोंक दिया। इस वारदात में युवक के बाएं हाथ की उंगली उड़ गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कांशीराम अस्पताल भेजा। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया।है।
चकेरी के काजीखेड़ा निवासी सब्जी विक्रेता हरीशचंद्र गौतम का बेटा रोहित गौतम (35) भी सब्जी विक्रेता है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम को रोहित दवा लेने के लिए निकला था। उसके बाद लौटते समय वह इलाके में स्थित एक सैलून में शेविंग करवा रहा था। तभी सफीपुर निवासी बुग्गा अपने एक दर्जन साथियो के साथ आया। फिर रोहित से गाली गलौज करने लगा। विरोध पर आरोपी ने उसपर तमंचा तान दिया। तभी रोहित ने हाथ लगाया, तो गोली उसके बाएं हाथ की एक उंगली में लगी। जिससे उंगली उड़ गई। घटना के बाद आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। वहीं इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे हैलेट रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि तहरीर लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी