महर्षि बाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौपा
कानपुर पैंथर धनीराम बौद्ध अध्यक्ष भारतीय दलित पैंथर के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन के दौरान कहां की भारत एक महान देश है। यहाँ हिन्दु-मुस्लिम-सिक्ख-इसाई-बौद्ध पारसी और बहाई भारतीय संविधान के अनुसार भाई-चारे के साथ निवास करते तथा अपनी-अपनी परम्परायें निभाते आ रहे हैं। भारतीय संविधान के रचयिता परम पूज्य डॉ० बी०आर० अम्बेडकर जी ने भारत वर्ष के समस्त समुदायों के स्वाभिमान व सम्मान से जीने का अधिकार भारतीय संविधान में सुरक्षित रखा है।कि जितेन्द्र प्रसाद पुत्र राज कुमार निवासी बीसापुर पोस्ट महावारी (खास) जिला चन्दौली मो0नं0-7619844030, BL SACHIVA Youtube चैनल के माध्यम से दिनांक 30.08.2024 को एक वीडियो अपलोड किया जिसमें महर्षि बाल्मीकि व सम्पूर्ण बाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी व अपमानित किया गया है जिससे सम्पूर्ण अनुसूचित जाति समाज की आस्था को ठेंस पहुँची है।उपर्युक्त नामांकित व्यक्ति द्वारा अपलोड किये गये वीडियो का भारतीय दलित पैंथर संगठन व समस्त कानपुर नगर के सामाजिक संगठन पुरजोर विरोध करते है व माँग करते है कि नामाकित व्यक्ति के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो।यह कि BL SACHIVA Youtube चैनल पर बैन लगाये जाने का आदेश पारित किया जाये।सैय्यद तौफीक अहमद) साजिद सर,पास्टर जितेन्द्र सिंह, साजिद सर इंजीनियर कोमल सिंह अध्यक्ष पास्टर्स एसो०आकाश सिंह बादल एडवोकेट,नवीन गौतम एडवोकेट,विजय सागर एडवोकेट,प्रदीप यादव , इत्यादि लोग मौजूद रहे।