हिना मैरिज हॉल चमनगंज में सपा का पीड़ीए सेमिनार एवं जोन प्रभारियों का सम्मेलन*
150 बूथो पर परिवार मिलन आकंलन पूरा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से युवा पीढ़ी की परेशानी बढ़ रही है
सरकार दस्तकारी उद्योग को बर्बाद कर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को बढ़ावा दे रही
पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार विधायक
कानपुर मंगलवार समाजवादी पार्टी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जोनल सेक्टर प्रभारी वार्ड अध्यक्षो विधानसभा कार्य समिति के सदस्यों मतदान केंद्र के प्रभारी बूथ प्रभारियों शिक्षकों तथा पीडीए मिशन के युवा कार्यकर्ताओं का एक वृहद पीडीए सेमिनार हिना मैरिज हॉल चमनगंज में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में आरंभ हुआ।जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।सेमिनार को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 275 बूथों के 48 मतदान केद्रों के 150 बूथ परिवारों से पीडीए का जनसंपर्क अभियान पहले चरण में पूरा होकर दूसरा चरण 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आरंभ कर मतदाताओं के परिवार अभियान का आकंलन तैयार किया जाएगा क्योंकि क्षेत्र की जनता बढ़ती हुई में बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और बढ़ती हुई बीमारी से अस्पतालों में व्यापक सुविधा नहीं मिल पा रही है और दूसरी ओर बाजारों में दबाओ के बढ़ते हुए मूल्य से स्थित भयावाह होती जा रही है।सेमिनार को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता तथा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार विधायक तथा पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पीड़ीए के कार्यकर्ता और युवा टीम मलिन बस्तियों तथा पांच साथियों की टीम बनाकर मतदाता सूची लेकर दो पन्ने साथ लेकर परिवारों से संपर्क कर उनकी भावनाओं के साथ वर्तमान हालात पर चर्चा कर पीडीए मिशन के संकल्प को पूरा करें इससे भाजपा का सपना टूट जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार ने दलित व गरीबों की दहलीज पर खड़े लोगों की उपेक्षा की है!इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू विधायक मोहम्मद हसन रूमी विधायक अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम पूर्व नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा नसीरुद्दीन एडवोकेट हाजी सरताज अनवर राजीव शर्मा जमालुद्दीन जुनैदीआनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर सत्यनारायण गहरवार साहेबे आलम सोनू प्रवक्ता रजत मिश्रा प्रवक्ता शबाब अबरार अनवर अली पप्पू मिर्जा नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर दीपा यादव दीपिका मिश्रा सीसामाऊ विधानसभा अध्यक्ष वरुण जायसवाल आसिफ कादरी हर्ष यादव सतीश यादव अतीक अहमद मोहम्मद इकबाल रोहित बाल्मिक राकेश चंद्र महेंद्र सिंह मनीष यादव आदिल सिद्दीकी आजाद आलम राजेंद्र सोनकर पार्षद लियाकत अली अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे शादाब आलम सुलेखा यादव नवीन जय नीरज जमालुद्दीन जुनैदी के केमिश्रा अरमान खान दिनेश विश्वकर्मा सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश यादव आकाश यादव मोहम्मद सरिया पूजा यादव राजेश कठेरिया शकील कुरैशी मोहम्मद अहमद गुड्डू आशद सिद्दीकी सैयद आरिफ आसिफ सिद्दीकी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे