*बिग न्यूज अपडेट*

 

*बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री का एक चेला जेल में और एक चेला फरार*

 

*पुलिस ने सीज किए सभी बैंक अकाउंट*

 

*मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क, मेसर्स बालाजी गौ रक्षा समिति, मेसर्स बालाजी मल्टी सर्विस प्रा0लि0, मेसर्स कृष्णा कॉटेज बिल्डर्स के खाते किए गए सीज*

 

*पुलिस मार रही छापों पर छापा लेकिन पहुंच से दूर है सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला*

 

ईपीएफ घोटाले में एसीपी कर्नलगंज पुलिस की हर संभव मदद कर रहे केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने केस्को संविदा कर्मचारियों के साथ पुलिस को साक्ष्य व बयान उपलब्ध करा रहे हैं जिसके बाद पुलिस भी ताबड़तोड़ कार्यवाई कर रही है

 

मामले में अभी तक पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के फाइनेंशर सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की तलाश में पुलिस लगातार छापों पर छापा मार रही है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही है वही दूसरी ओर पुलिस ने सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला के सभी फर्मों के बैंक अकाउंट को सील कर दिया है

 

मामले में पुलिस का कहना है कि सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की तलाश में कई जिलों में दबिश दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *