कानपुर यातयात पुलिस के द्वारा बीती रात चलाया गया शराब चेकिंग अभियान
सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में डीसीपी यातयात आरती सिंह के आदेशों का पालन कर चेकिंग करते नजर यातायात पुलिस टीम।
कानपुर के पूर्वी जोन 2 टी आई राजकुमार मिश्रा एवं उनके सहयोगी पुलिस टीम द्वारा गुजरने वाले चार पहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहन चालकों को रोक कर शराब चेकिंग अभियान चलाया गया।
शराब का सेवन करके वाहनों को चलाने वालो को रोक कर चेकिंग अभियान चलने से शराब पीकर चलाने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहोल।
यातयात पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए एलक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट से शराब पीकर वाहनों के चालकों को चेक किया।
शराब पीकर वाहन चलाने में संलिप्त वाले उक्त को सख्त हिदायत देते हुए की गई कार्यवाही।
यातयात पुलिस के औचक कार्यवाही करने से शराब पीकर वाहन चलाने वालो में मची खलबली।
कार्यवाही करने वाली यातयात पुलिस टीम में मुख्य रूप से टी आई राजकुमार मिश्रा,हेड कांस्टेबल अशोक कुमार,कांस्टेबल अंकित दहिया,कांस्टेबल दीपक यादव मौजूद थे।