दिनांक 04.09.2024 को लखनऊ सचिवालय में प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी कल्याण नितिन रमेश गोकर्ण एवं विशेष सचिव आवास उदयभान त्रिपाठी से मिलकर कानपुर में मेट्रो के निर्माण के दौरान हरबंस मोहाल क्षेत्र में पूर्ण रूप से गिरे हुए 02 मकान, गम्भीर रूप से क्षत्रिग्रस्त 03 मकान एवं अन्य मकानों के ज्वाइंट सर्वे कराने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा नामित मजिस्ट्रेट, केडीए के इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर, मेट्रो के इंजीनियरों की संयुक्त टीम बनाकर के जांच कराने की मांग की, जिस पर उन्होंने तुरंत आदेश करके 10 दिनों में रिपोर्ट तलब की है।
साथ ही शिवाला बाजार के उच्चीकरण एवं मल्टीलेवल पार्किंग बनाने हेतु भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
अमिताभ बाजपेई
विधायक आर्यनगर