मैथानी ने 23 रोगियों को सीएम से दिलाए 36.61 लाख रुपये
क्रासर-
इससे पहले भी बीमारों को 15 बार दिला चुके हैं करोड़ों की रकम
विधायक ने ईश्वर के चरणों में समर्पित की गरीबों की यह सेवा
कानपुर। गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 23 लोगों को इलाज के लिए 36 लाख 61 हजार 140 रुपये की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दिलवाई है। इससे पहले भी वे 15 बार गरीबों को इलाज के लिए करोड़ों रुपये मुख्यमंत्री से दिलवा चुके हैं।
विधायक मैथानी के अथक प्रयास से इन बीमार लोगों को नये जीवन की आस बंधी है। विधायक ने कहा कि उन्हें पुनः यह ईश्वरीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमारे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने वाली यह सेवा ईश्वर के चरणों में समर्पित है। गरीबों, जरूरतमंदों की जान तो ईश्वर बचाएगा, लेकिन परमात्मा ने हमे माध्यम बनाकर पुण्य का भागीदार बनाया, यह हमारे ऊपर प्रभु का उपकार है।
विधायक ने बताया कि यह सोलहवीं बार है जब 23 पीड़ित व्यक्तियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मुख्यमंत्री से स्वीकृत कराई है। उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, खरंजा, पार्क, पुल, पेयजल, सीवर आदि की मूलभूत सुविधाएं जनता का अधिकार हैं, जिसे हम जनप्रतिनिधियों को हरहाल में उन्हें दिलाना चाहिए लेकिन यदि हम किसी परिवार के सदस्य की जान बचाने में आर्थिक और भौतिक रूप से सहयोग करें तो इससे बड़ा पुण्य का काम दूसरा नहीं हो सकता। हम यह कार्य निरंतर जारी रखेंगे। पीड़ित व्यक्ति किसी भी धर्म, क्षेत्र, भाषा का हो, उसके सहयोग के दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाते रहेंगे।
विधायक ने कहा कि इस पुनीत कार्य में उन्हें मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने गरीब भाई बहनों की ओर से सीएम योगी का आभार भी जताया। विधायक ने बताया कि इसके अलावा वे गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने में भी जुटे हैं।
04/09/2024