आज कानपुर व्यापारी एसोसिएशन और यू पी ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामन्त्री पुष्पेंद्र जायसवाल अध्यक्ष मुकुल वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केस्को एम डी मुलाक़ात करके शहर कि बिजली सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया स्मार्ट मीटर में पैसा जमा करने के बाद भी बिल माइनस में दिखाता है बिल सही नही होता अन्डरग्राउन्ड केबिल मिट्टी के ऊपर हि डाल दी जाती हैं जिससे आये दिन फाल्ट होते हैं मकान मलिक और किराएदारों के विवाद में ना लगने वाले मीटरों को जाँच कर लगवाया जायेगा एम डी ने ये भी कहा कि केस्को जल्दी एक एप लान्च करने जा रहा है जिसको उपभोक्ता आपने फ़ोन में डाउनलोड कर के कितनी रीडिगं हुई कितनी बिजली ख़र्च हुई कितना एमाउन्ट बैलेंस है सारी जानकारी देख सकते हैं पुष्पेंद्र जायसवाल मुकुल वर्मा किशोर सक्सेना कपिल वर्मा राजेंद्र वर्मा अभिजीत वर्मा मनीष गुप्ता श्याम बाजपेई विनोद निगम अजय वर्मा शंकर शर्मा अदि लोग उपस्थित रहे.
2024-09-05