जिला विद्यार्थी निरीक्षक कार्यालय पर मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

 

 

 

कानपुर, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय आवाहन पर शासन स्तर पर बनी मांगो का शासनादेश निर्गत नहीं करने के कारण जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय, कानपुर नगर के प्रांगण में धरना / प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार लखनऊ को सम्बोधित शासन स्तरीय ज्ञापन एवं जनपद स्तरीय शिक्षणेत्तर कर्मियों की समस्याओं का संकलित माँग पत्र सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रशांत कुमार द्विवेदी कानपुर नगर को सौपा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलामंत्री पंकज कुमार वर्मा ने एक विज्ञप्ति में दी है। बताया गया कि शासन स्तर पर बनी मागो का शासनादेश निर्गत नहीं करने के कारण सरकारी की वादी खिलाफी के विरोध स्वरूप जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय के प्रांगण में धरना / प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार, लखनऊ को सम्बोधित शासन स्तर पर लम्बित एवं जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मी की समस्याओं का संकलित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय का ज्ञापन सौपा तथा जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मीयों के संकलित समस्याओं के ज्ञापन पर यथाशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन जिला विद्यालय निरीक्षक, द्वारा दिया गया तथा शासन स्तर की मांगे मुख्यता निम्न हैः- कैशलेस चिकित्सा की सुविधा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मियों को भी प्रदान की जाए सेवानिवृत्ति पर राजकीय कर्मचारियों के समान अर्जित अवकाश का नकदीकरण किया जाए इत्यादि समस्याओं का ज्ञापन सौपा।ज्ञापन देने वालों में मुख्यतः रितेश सचान, पंकज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, शिवबहादुर यादव, बाबूलाल, मुरलीधर, अनन्त स्वरुप, अखिलेश गुप्ता, जगदीश पाल, अजय सिंह, अनिल, अमित, मनोज, पवन त्रिपाठी, सुबोध कुमार शर्मा, सुनीत शर्मा, मंजीत चड्डा, रोहित अरोड़ा, सुरेन्द्र मौर्य, अखिलानन्द पाण्डेय, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *