थोड़ी सी बारिश में शहर डूबा जगह जगह जल भराव
कानपुर, बारिश का मौसम आते ही लोगों ने गर्मी से राहत ली लेकिन शहर की रोज मजा जिंदगी में भूचाल आ गया थोड़ी सी बारिश होते ही एक तरफ जहां जनता ने चैन की सांस ली वहीं दूसरी तरफ जल भरने दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया लाल इमली रोड साइकिल मार्केट , लाल इमली चौराहा, बकरा मंडी, लाटूश रोड, परेड चौराहा, कचहरी रोड, गोलाघाट, मस्कर घाट, में बेतहाशा जल भराव देखने को मिला परेड चौराहा जाने वाली रास्ता पर भयानक जाम यहां तक लोगों की दुकानों के अंदर भी पानी भर गया प्रदेश की सरकार हर वर्ष विकास कार्यों के लिए करोड रुपए खर्च करती है लेकिन स्थिति बदलने का नाम नहीं ले रही।