मैथानी ने खत्म कराई स्कूल में जलभराव की समस्या
क्रासर-
विधायक निधि से शुरू कराया इंटरलाकिंग रोड का निर्माण
कानपुर। गोविंदनगर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में जलभराव की समस्या का समाधान करा दिया। इसके लिए वे अपनी विधायक निधि से स्कूल के गेट से बरामदे तक इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण करा रहे हैं। बुधवार को उन्होंने विधिवत पूजन के बाद इस कार्य का शिलान्यास किया। इस काम में 3.52 लाख रुपये की लागत आएगी।
गोविंदनगर विधानसभा के वार्ड 53 के जमुई गांव में उच्च माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल है। विधायक ने बताया कि बरसात के मौसम में यहां जलभराव हो जाता है। इससे बच्चे पानी में मझाकर स्कूल तक पहुंच पाते थे। इस दौरान फिसलन के कारण कई बच्चे गिरकर चोट खा जाते थे। अब इंटरलॉकिंग के बाद बच्चे बरसात के मौसम में भी आसानी से क्लास रूम तक पहुंच पाएंगे। उन्होंने यह काम विधायक निधि वर्ष 2024-25 योजना के अंतर्गत कराया है। यहां पानी निकासी की व्यवस्था भी कराई गई है।
कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र मैथानी, पार्षद नित्या बाजपेई, आशीष बाजपेई, चंद्रमणि चौबे, लाखन सिंह चंदेल, सियाराम पाल, विवेक सिंह आदि मौजूद रहे।
00000000000000000000000