कानपुर
द लायर्स एसोसिएशन कानपुर ने अधिवकताओं पर हो रहे हमले के विरोध में और अधिवक्ता अधिनियम लागू करने को लेकर जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर आज द लायर्स एसोसिएशन कानपुर के बैनर तले अधिवकताओं ने उत्तर प्रदेश में अधिवकताओं की हत्या और अधिवकताओं के परिवार पर हमले के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करी । लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अधिवकताओं के ऊपर श्रृंखला बद्व तरीके से हमले हो रहे है उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कानपुर में नवीन यादव, प्रयागराज में शारदा प्रसाद सिंह, लखनऊ में शिशिर त्रिपाठी, अलीगढ़ में अब्दुल मुगीस, गाजियाबाद में मनोज चौधरी, और कल कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहानी तोमर जैसे अनेकों मामले है जो अधिवकताओं पर अत्याचार और उत्पीड़न की कहानी कहते है ।
उन्होंने सूबे के मुखिया से मांग करी है कि अधिवकताओं के हितों का ध्यान रखते हुए पीड़ित अधिवकताओं को मुआवजे में 1 करोड़ की धन राशि दी जानी चाहिए और आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए । साथ ही अधिवकताओं के हितों की रक्षा के लिए अधिवक्ता संरक्षण कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए ।