*थाना क्षेत्र सेन पश्चिमपारा अन्तर्गत ग्राम पिपरगवां में एक 18 वर्षीय युवक के शव मिलने व कार्यवाही के सम्बन्ध में अपडेट-*
आज दिनांक 05.09.2024 को मृतक रमपत उर्फ प्रदीप पुत्र प्रताप निवासी ग्राम पिपरगवा थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष मृत अवस्था में ग्राम पिपरगवा हाईटेंशन लाइन के नीचे तालाब में मिला है। मृतक मानसिक अस्वस्थ था। कभी-कभी झटके आते थे। उसके संबंध में दिनांक 04.09.2024 को थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज थी जिसकी जांच उपनिरीक्षक द्वारा की जा रही है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। अन्य नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।