दिनांक 5 सितंबर 2024
*सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन का 206 वाँ जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस*
*शिक्षकों के सम्मान से युवा पीढ़ी विश्व में अग्रणी रहेगी*
*हाजी फजल महमूद*
*समाजवादी योद्धा जगदेव सिंह कुशवाहा का 102 वाँ जन्म दिवस पीड़ीए मिशन मलिन बस्तियों में बच्चों को शिक्षित करेगा*
कानपुर गुरुवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर शिक्षक सभा के तत्वाधान में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का 206 वा जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में तथा समाजवाद के महान योद्धा बाबू जगदेव सिंह कुशवाहा का 102 वा जन्म दिवस पीडीए मिशन के रूप में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शाम 4:00 बजे सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में आरंभ हुआ
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर इंद्रदेव ने किया
उक्त अवसर पर शिक्षक डॉक्टर शीतांशु प्रभाकर जी माननीय कैलाश नारायण यादव जी प्राचार्या उषा साहू जी का महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने भव्य सम्मान किया
उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान से युवा पीढ़ी को जागरूकता का संदेश देना होगा क्योंकि शिक्षक का सम्मान युवा पीढ़ी की प्राथमिकता के साथ महत्व देकर करेंगे तो विश्व में युवा पीढ़ी का विश्व में नाम होगा तो कि शिक्षकों का सम्मान और संस्कार से समाज तथा देश मजबूत होगा शिक्षकों की शिक्षा युवा पीढ़ी को जागरुक होकर परिवर्तन के लिए सदैव अग्रणी रहेगी
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि की बाबू जगदेव सिंह कुशवाहा का आज 102 वा जन्म दिवस पर समाजवादी नीतियों को लेकर भावी संदेश के साथ पीडीए मिशन को मजबूत करके सहयोग सौहार्द के संदेश को लेकर स्वदेशी तथा लघु उद्योगों को महत्व देकर बेरोजगारी पर विजय पाना होगा अन्यथा आज युवा बेरोजगारी से परेशान है
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जायसवाल,आनंद शुक्ला,विनोद कुमार,आर एन सिंह यादव,रोहित त्रिपाठी,ओमप्रकाश यादव,वीरेंद्र पाल,मनोज कुमार पाल,जितेंद्र मिश्रा,प्रदीप यादव,यादवेंद्र सिंह,महेंद्र सिंह कटिहार,धर्मेंश गौतम,महेश वर्मा,पवन मिश्रा,इशरत इराकी,प्रवीण मिश्रा,संजय निषाद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।