शिक्षा दिवस पर कानपुर विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन
कानपुर, शिक्षक दिवस के अवसर पर जगह-जगह गुरुओं को सम्मानित किया गया समाज में शिक्षक ही जो अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के द्वारा नई दिशा देख समाज में किस तरह रहना है यह बताता है शिक्षा ही वह धन है जो बांटने से बढ़ता है छुपाने से कम होता है एक अर्थ भी यह कहा जा सकता है कि विद्या रूपी धन इसी प्रकरण में समाजवादी छात्रसभा कानपुर नगर नगर महामंत्री आशीष यादव (ईशू) के नेतृत्व में कानपुर विश्वविधालय के कुलसचिव डॉ अनिल यादव सर को मोमेंटो (भारत का संविधान), पीतांबर एवं पुष्प डीएसडब्ल्यू प्रो. नीरज सिंह सर, प्रो अंशु यादव,प्रोफ मृदुलेश सिंह सर,प्रो मुकेश रंगा सर प्रोफ सचिन शर्मा सर,प्रोफ सुधीर वर्मा सर
प्रो. हिमांशु त्रिवेदी सर,प्रो. अंकित भदौरिया को सम्मानित किया और शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी!जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी आशीष यादव (ईशू )नगर महामंत्री कानपुर महानगर,आदित्य यादव (उपाध्यक्ष ), अभिजीत ठाकुर,सौरभ मैसी, हाशमी, सक्षम यादव, गौरव ,नितिन कटियार, रविकांत कटियार,अजय यादव, रिषभ,आयुष तिवारी,संग,मोहित,रुद्र,वंश, सुशील, दीपू , एवं तमाम साथी उपस्थित रहे!