कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ताओं में उबाल

 

हत्यारों की गिरफ्तारी और एक करोड़ मुआवजा की मांग

 

 

 

आज अधिवक्तागण बार एसोसिएशन गेट पर कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में एकत्र हुए और हाथों में काली पट्टी बांध अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करो लागू करो हत्यारों को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो

एक करोड़ मुआवजा दो मुआवजा दो

आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर बोलते हुए पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं पर लगातार हमले हो रहे है कानपुर के नवीन यादव इलाहाबाद के शारदा सिंह पर हमले हुएं निरंतर अधिवक्ताओं की हत्याएं तक की जा रही है हरदोई में कनिष्क मेहरोत्रा लखनऊ में शिशिर त्रिपाठी सुल्तानपुर में आजाद अहमद मेरठ में दर्शिता शर्मा अलीगढ़ में अब्दुल मुगीश गाजियाबाद में मनोज चौधरी की हत्या की जा चुकी है कल कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या कर दी गई । जिससे अधिवक्ताओं में बहुत आक्रोश है

प्रदेश सरकार द्वारा संरक्षण अधिनियम कमेटी का गठन किया गया कमेटी प्रदेशभर से सुझाव ले चुकी है और ड्राफ्ट भी तैयार हो चुका है बस अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होना है।

हमारी मांग है की अधिवक्ता के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी के साथ मृतक अधिवक्ता के परिवार को रुपया एक करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा और जीवन रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम शीघ्र लागू किया जाए।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर नगर मैजिस्ट्रेट तृतीय राम शंकर ने प्रतिवेदन प्राप्त कर कहा कि आपका प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से संजीव कनोजिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन मनीष गौड़ सयुक्त मंत्री लायर्स अरविंद दीक्षित पूर्व उपाध्यक्ष बार संजीव कपूर अनुराग श्रीवास्तव राकेश सिद्धार्थ अभिनव तिवारी आयुष शुक्ला आशीष शुक्ला सुरेंद्र सिंह शिवम गंगवार अश्वनी आनन्द इंद्रेश मिश्रा के के यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *