8 सितम्बर को श्री गुरूनानक देव माता सुलक्षणी के विवाह पूरब को समर्पित
गुरु नानक देव के विवाह पर एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन
कानपुर, गुरूद्वारा बाबा नामदेव समिति, बाबा श्रीचन्द्र कमेटी व कानपुर क्षत्रिय टाँक सभा द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष 8 सितम्बर को श्री गुरूनानक देव माता सुलक्षणी के विवाह पूरब को समर्पित एक विशाल नगर कीर्तन श्री गुरूग्रंथ साहब की सरपरस्ती में पंच प्यारों की अगुवायी में शहर के स्त्री सत्संग के शबदी जत्थे व विशेष रूप से आगरा से आ रहे सुखमनी सेवा सभा, आगरा के सदस्य गुरू की वाणी का रास्ते में विशेष रूप से गायन करते हुए आयेंगे व शहर की विभिन्न जत्थे बन्दियों द्वारा नगर कीर्तन की शोभा बढ़ाते हुए गुरूद्वारा बाबा चन्द्र गोविन्द नगर से 4 बजे दोपहर आरम्भ होते हुए नटराज सिनेमा, दुर्गा मन्दिर, गोविन्द नगर मार्केट होते हुए चावला मार्केट, जूही धर्मकाटा, जूही डिपो, जूही डिपो होते हुए बारादेवी स्थित गुरुद्वारा बाबा नामदेव जी में सांय 07:30 बजे सम्पन्न होगा। रास्ते में कानपुर के संगतों द्वारा पुष्प वर्षा, नाश्ते पानी चाय के स्टाल लगाकर संगत नगर कीर्तन का स्वागत करेगी।गुरुद्वारा बाबा नामदेव ने संगतों के लिए खीर पुये,मीठे पकवान, नमकीन नाश्ते और गुरु के अटूट लंगर बरताये जायेंगे। यंग मैन सिक्ख एशोसियेशन द्वारा जोड़ों की सेवा, दशमेश सशतर दल द्वारा नगर कीर्तन में गतका प्रदर्शन व कार्यक्रम का सजीव प्रसारण खालसा गुरुवाणी द्वारा होगा।विशेष रूप से हर साल की तरह गुड़ व शक्कर पारे की मिठाई व बाबा चन्द्र गुरुद्वारे में सद्दा (निमंत्रण) देने का भी कार्य किया जायेगा। सरदार नीतू सिंह त्रिलोचन सिंह, गुरप्रीत सिंह सहगल, श्री चंद्र असरानी, रुपिंदर सिंह सतनाम सिंह सूरी कुलवंत सिंह पप्पी, अमरजीत पम्मी अशोक, आदि लोग रहे।