कानपुर
कोलकाता के आरजी मेडिकल कालेज में हुए बलात्कार और हत्याकांड के बाद से महिला सुरक्षा पर सभी बात कर रहे है और साथ ही महिला सुरक्षा के लिए नए नए प्रबंध भी किये जा रहे है । इसी कड़ी में आज कानपुर के उर्सला अस्पताल में भी स्टाफ नर्सों को कानपुर पुलिस और उर्सला प्रशाशनिक अधिकारियों ने सभागार में महिला सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में आत्मरक्षा और आत्म सावधानी के लिए प्रेरित किया ।
मुख्य चिकित्साधीक्षक एच डी अग्रवाल ने बताया कि महिला सुरक्षा के प्रति उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आज महिला सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्टाफ नर्सों को अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने और आत्म रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने के बारे में प्रोत्साहित किया गया । कानपुर पुलिस की तरफ से भी स्टाफ नर्सों को आत्म सुरक्षा के गुण सिखाने के लिए महिला पुलिस के माध्यम से लगातार ट्रेनिंग दी जाएगी । पूरे अस्पताल में जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है जिनसे लगातार निगरानी की जाती है लेकिन फिर भी स्टाफ नर्सें और महिला स्टाफ अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं भी वीडियो बना सकता है ।