कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट में आज कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या को लेकर कानपुर के अधिवकताओं ने हुंकार भरी, हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की
कानपुर के अधिवकताओं ने आज बुधवार शाम को कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए कानपुर पाकिस आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग करी है कि महिला अधिवक्ता के हत्यारों को फांसी से कम सजा नही होनी चाहिए ।
अधिवक्ता समाज का वह पिलर है जो पीड़ित और न्यायालय के बीच पुल का काम करता है और समाज के शोषित और वंचित लोगों को न्याय सुलभ करवाता है लेकिन अगर अधिवक्ता ही सुरक्षित नही होगा तो वह किस प्रकार समाज के शोषितों को न्याय दिलवा पायेगा ये कहना है बार एसोसिएशन महामंत्री अधिवक्ता आदित्य सिंह का ।
पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देते हुए अधिवकताओं ने कासगंज में महिला अधिवक्ता के साथ हुए जघन्य अपराध पर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करी है ।