25 लाख की लागत से तैयार होगा श्याम बिहारी जी मार्ग का पांडु नगर पुलिया चौराहा
आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने
पंडित श्याम बिहारी मिश्रा मार्ग (डबल पुलिया से लोहारन भट्टा तक निर्मित सड़क)पर,पांडव नगर पुलिया चौराहा पर, मेट्रो के कारण भीषण जाम और एक्सीडेंट से रोज हो रही घटनाओं को दूर करने के लिए, चौराहे को काफी बड़ा( चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण) कराके,जनता को राहत देने के लिए
कार्य योजना निरीक्षण किया जिसमें सभी संबंधित विभागों ट्रैफिक पुलिस नगर निगम जल संस्थान केस्को करवाई संस्था यूपीएससी के टेक्निकल कर्मचारी और अधिकारियों के साथ मौके पर चौराहे के स्वरूप को लेकर और भौतिक रूप से लगे हुए जाम को दिखावा कर उसके निस्तारण के लिए कार्य योजना बनाई विधायक ने वहां उपस्थित ट्रैफिक पर फंसे हुए आमजन से कहा कि आप लोग बिल्कुल निश्चिंत रहिए मैं बहुत जल्द अपनी विधायक निधि से इस चौराहे का सुंदरीकरण और चौड़ीकरण कर रहा हूं जिसमें चारों तरफ डिवाइडर होगा चारों तरफ स्पीड ब्रेकर होगा बीच में हाई मास्क लाइट और कैमरा से सुसज्जित होगा और चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था रहेगी।
विधायक जी नेमौके पर ही निरीक्षण उपरांत, बड़ी बाधा बन रहे, चौराहे पर लगे,केस्को के ट्रांसफार्मर को, चौराहे से 20 मीटर दूर अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश,उपस्थित केस्को अधिकारियों को दिया। वहां पर उपस्थित टी पुलिस मनोज सिंह को निर्देश दिया के जेके मंदिर चौराहा पांडव नगर पुलिया चौराहा तथा डबल पुलिया चौराहा पर ट्रैफिक सिपाहियों की ड्यूटी लग जाए और वह ट्रैफिक नियम का पालन कराकर जनता को राहत दे किसी के चालान आदि ना किया जाए, बल्कि उनको जागरूक किया जाए। तथा उक्त सड़क के नीचे पाइप लाइन से नहर के जा रहे पानी का प्रेशर वाल्व चौराहे पर लगा है, जिसे अभिलंब हटाकर चौराहे से 25 मीटर दूर शिफ्ट करने का निर्देश उपस्थित जल संस्थान के अधिकारियों को दिया।तथा अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपए तक लगाकर, यूपीएसआईसी के अधिकारी प्रभात कुमार को कल से ही, चौराहे की चौड़ीकरण के कार्य को, हर हाल में प्रारंभ करने का निर्देश दिया और कहा की दोनों तरफ ढाल की तरफ सड़कों को फुटपाथ भी सड़क के रूप में बनाकर चौड़ाई में, नाली से नाली तक सड़क बना लें।जिससे लगभग दुगना मार्ग चौड़ाई में भी (सड़क) जनता को प्राप्त हो जाएगी और जाम की समस्या से पूर्णता हम मुक्त हो जाएंगे। तथा यह चौराहा अन्य जगहों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन जाएगा
निरीक्षण में विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ, आर्किटेक्ट कार्यदाई संस्था के टेक्निकल टीम के अधिकारी/कर्मचारी, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, केस्को और जल संस्थान के अधिकारी और इंजीनियरों की टीम के साथ, स्थल निरीक्षण किया।
विधायक जी ने बताया कि इस मार्ग पर आने जाने वाले वाहन आपस में टकराते हैं और जाम की स्थिति अधिक बनी रहती है जिससे मार्ग पर जाने वाली एंबुलेंस फसती है। लेकिन अब ऐसी सुलभ व्यवस्था दे रहे हैं जिससे आने जाने वाले राहगीर को जाम का सामना भी नहीं करना पड़ेगा और दुर्घटना से भी बच सकेंगे
उक्त निरीक्षण में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, ट्रैफ़िक टीआई मनोज कुमार सिंह एवं केस्को अधीक्षण अभियंता रवि श्रीवास्तव,अधिसाशी अभियंता पंकज,सहायक अभियंता जीके गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता जलकल समीम अहमद,जेई सुशील मौर्या,जेई रविकान्त सिंह संतोष गहमरी, राजा पंडित, गौरव ठाकुर, प्रशांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।