मंच कला कुंज
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रस्तुतियों का एक सशक्त माध्यम
कानपुर, हर वर्ग के कलाकारों का मंच कला कुंज
ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रस्तुतियों का एक सशक्त माध्यम और सशक्त प्लेटफार्म कला कुंज आज उभर के आम जनता के सामने आए हुआ है.. यदि आप किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक कला से परिपूर्ण है और आपको कोई मंच नहीं मिल रहा है तो आपका कला कुंज परिवार स्वागत करता है. जेके टेंपल में होने वाले जन्माष्टमी 6 दिनों तक चलने उत्सव में कला कुंज संस्था ने 500 से भी अधिक कलाकारों को मंच दिया और पुरस्कृत किया!इसके अतिरिक्त यदि आपके अंदर कलाकार बनने की चाह है या आपको अपनी कल में पूर्ण सिद्ध नहीं मिली है तो भी कला कुंज परिवार उसकी सवर के निखार के मंच प्रस्तुति लायक बनाता है आज इसमें 100 से अधिक महिलाएं जिनके मानसिक स्वास्थ्य किसी ने किसी रूप से सही नहीं है वह संगीत चिकित्सा के माध्यम से अपने जीवन को विभिन्न रंगों से भर रही हैं कला कुंज की संस्थापिका डॉ राखी बाजपेई का मानना है!यह वह कलाकार है जो आज से पहले भीड़ में या मंच में गए ही नहीं इस संस्था की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप जैसे हैं आपके अंदर की कलाओं को हमें निकालना है ना कि हमें बाहर से कोई चीज आप पर थोपनी है आज संस्था में बहुत से वर्ग से जुड़ी हुई महिलाएं जो कि डॉक्टर हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर है डाइटिशियन है जिनमें विभिन्न अपने-अपने क्षेत्र में नाम है प्रोफेशन है पर कहीं ना कहीं वह जीवन के प्रति यह जीवन के रंगों के प्रति जब अपने कार्य से बोझिल हो जाती हैं इसके अतिरिक्त डॉ प्रियंका जो की एक डाइटिशियन भी है और समय-समय पर कलाकारों को डाइट से रिलेटेड और कोरियोग्राफी से रिलेटेड गुना से अवगत कराती रहती हैं कुमुद वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है पर वह भी महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए टेक्निकल जो भी इशू होते हैं उसको सुलझाती हुई अपनी सेवाएं संस्था को देती रहती हैं इसके अतिरिक्त को मोदी क्योंकि संस्था के पास इतना धन नहीं होता है !कलाकारों के मीनाक्षी गुप्ता का महाराज ग्रुप गजनेर. स्वाति बाजपेई. गौरी. साक्षी चावला.. वंशिका टिल्लू मनाली. एग्रिका सिंह आदित्य चौहान. साक्षी बाजपेई. अर्पित. जय मैडम. आदि बहुत से कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई अंतर्राष्ट्रीय कलाकार तबला वादक राजकुमार त्रिपाठी एवं ए सी पांडे शिष्य हरिशंकर प्रसाद चौरसिया बांसुरी वादक!